माँ नें न दिए शारब पीने के लिए पैसे तो कलयुगी बेटे माँ को दी ऐसी सजा जिसे सुनकर होस उड़ जाएं

TIMES7NEWS - कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र से आज एक ऐसी घटना प्रकाश में आई हैं, माँ नें बेटे को शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो कलयुगी बेटे नें पीटा और नाली में फेंक दिया! जिसकी पीड़ित माँ नें थाना महाराजपुर में तहरीर दी और पुलिस को बताया की 24 सितंबर को बेटे दिनेश नें पड़ोस में रहने वाले रिंकू और नन्ही के बहकावे में आकर शारब के लिए पैसे मांगे और पैसे नहीं दिए तो उसने मारपीट की और नाले में फेंक दिया, जिससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई! पीड़िता की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस नें तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी!

प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर संजय पाण्डेय के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जाँच पड़ताल की जा रही जाँच पड़ताल के पश्चात् आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी!

Previous Post Next Post