7 दिन पहले घर से लापता युवक का घर के बाथरूम में मिला शव, चार दिन पहले भाई नें नजीराबाद में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
TIMES7NEWS - कानपुर के सेन्ट्रल जोन नजीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में शनिदेव मन्दिर के प्रबंधक के छोटे भाई का शव घर के बन्द पड़े बाथरूम में पड़ा मिला, बड़े भाई नें नजीराबाद में चार दिन पहले भाई की गुमसुदगी दर्ज कराई!मगलवार को बदबू आने पर परिजनों को जानकारी हुई जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस नें शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाय!
23 सितंबर को सप्पू पाठक का छोटा भाई सुधीर उर्फ डब्बू घर से लापता हो गया था जिसकी सप्पू नें रिश्ते नाते दारों और व्यवहारियों के यहाँ पता करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तब 26 सितंबर को नजीराबाद में गुमसुदगी दर्ज कराई थी, सप्पू अपने पूरे परिवार के साथ जवाहर नगर स्थिति आवास में रहते थे, मंगलवार की सुबह घर के दूसरे बाथरूम से बदबू आने पर जब बाथरूम खोल के देखा तो सुधीर का शव पड़ा था जिसकी क्षेत्रीय पुलिस को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नें घटना स्थल पर जाँच पड़ताल कर कुछ साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया!
प्रभारी निरीक्षक नजीराबादरा नें जानकारी दी कि 26 सितंबर को मृतक के बड़े भाई सप्पू नें गुमसुदगी दर्ज कराई थी और मंगलवार को बाथरूम में सुधीर का शव पड़ा मिला जिसकी जानकरी मिलने पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस नें जाँच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों का पता चल सकेगा!