गरीब महिला की सहायता कर मसीहा बनी हनुमंत विहार पुलिस,मिशन शक्ति का किया आगाज 

TIMES7NEWS- कानपुर दक्षिण जोन की हनुमंत विहार पुलिस नें मानवता की मिशाल पेस की, दो दिन पूर्व KDA कालोनी निवासी 50 वर्षीय रेनू सोनकर की कॉस्मेटिक एवं जर्नल स्टोर में अचानक आग लग गई, जिसमें गरीब की जीविका जलकर राख हो गई थी, जिससे पूरे परिवार के पूरे परिवार का जीवन यापन होता था, जिसकी सूचना मिलते ही हनुमंत विहार प्रभारी राजीव सिंह नें टीम के साथ पहुंचकर आग बुझवाई और महिला को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया, और आज सरकार द्वारा चलाएं जा रहे मिशन शक्ति का सम्मान करते हुए मानवता की वो मिशाल पेस की जिससे हनुमंत विहार प्रभारी आम जनता के दिलों छा गए! थाना प्रभारी राजीव सिंह नें चौकी प्रभारी अर्रा छत्रपाल सिंह,व मिशन शक्ति प्रभारी महिला अनुज कुमारी नें समस्त स्टॉफ से सहायता लेकर गरीब महिला की दुकान के लिए 30 हजार एकत्रित कर सहायता प्रदान कर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस शाख बढ़ाई!

Previous Post Next Post