मूसानगर के किशवा - दुरौली गांव के जंगल में नदी किनारे दो शव मिलने से मचा हड़कंप, जिसमें एक महिला और दूसरा पुरुष 

TIMES7NEWS -कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र किशवा दुरौली गांव के जंगल में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मंच गया, जब वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों और राहगीरों नें तेज दुर्गन्ध आने पर झाड़ियों में दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही मूसानगर थाना प्रभारी पुलिस टीम के घटना स्थाल पर पहुंच गए!

घटना स्थल पर पहुँची पुलिस को झाड़ियों में दो शव पड़े मिले जिसमें एक महिला का और दूसरा पुरुष का था जिसमें एक का कंकाल था जिसे जानवर नोच नोच कर खा गए थे और दूसरा सड़ गल गया था जसमें कीड़े बिलबिला रहे थे, पुरुष के कपड़े में एक आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान उमाकांत 22 पुत्र महावीर खरतला बांगर थाना राजपुर के रूप में हुई!

मिली जानकारी के अनुसार दशहरे के दिन दोपहर में चपरेहटा वा विशवा दुरौली गांव के बीच सेंगुर नदी के किनारे दो सड़े गले व क्षतविक्षत शव बरामद हुए, जिन्हे जंगली जानवरों नोच खा गए,जो जीजा व साली के थे, 25 सितंबर को खरतला बांगर निवासी उमाकांत निषाद, देवराहट बिड़ौवा गांव पहुंचा और किशवा दुरौली निवासी अपनी 16 वर्षीय साली सुनीता को बहला फुसलाकर ले गया जिसका कुछ भी पता नहीं चला, जिसकी सुनीता के परिजनों नें देवराहट थाने में तहरीर देकर गुमुशुदगी दर्ज करने को कहाँ था लेकिन पुलिस नें लापरवाही की और गुमशुदगी दर्ज नहीं की, इसपर एसपी नें थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया! घटना स्थल पर सल्फास की पड़िया और डिस्पोजल गिलास पड़े मिले जिससे अनुमान लगया जा रहा है की दोनों नें जहर खाकर जान दी है, वहीं मामला दोनों के प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा हैं, जिसके चलते यह घटना घटित हुई!

Previous Post Next Post