दो पोतों की दादी प्रेमी संग हुई फरार,,मामला झांसी के मऊरानीपुर का 

झांसी - पिछले कई वर्षों से महिलाओं के कुछ अजब गजब करनामों से पुरुष वर्ग की समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती नजर आ रही हैं और इससे आने वाली पीढ़ियों पर बहुत गहरा असर पड़ रहा हैं, ऐसा ही एक अजब गजब कारनामा झांसी के मऊरानीपुर का हैं जो सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जानकारी के अनुसार एक 40 वर्षीय महिला जिसके दो बेटे और दो पोते है,वो अपने आशिक के साथ पूरे परिवार को चूना लगा कर फरार हो गई, परिजनों नें महिला पर यह आरोप लगया हैं की वो बहुवों के पूरे जेवर भी समेट ले गई जिससे पूरा परिवार दुखी हैं!

महिला का पति स्यावरी में रहता था और लगभग ढाई साल पहले अपनी पत्नी को लेकर भिंड मुरैना ईंट के भठ्ठे में काम करने के लिए लेकर गया था जहाँ उसकी मुलाकात राठ के बिहुनी गांव के रहने वाले अमर प्रजापति नाम के व्यक्ति से हो गई, और फिर दोनों की मुलाकाते बढ़ती गई और रिस्ता अवैध संबंधों में परिवर्तित हो गया, फिर एक दिन वो दो बेटों की माँ और दो पोतों की दादी घर से बहुवों के जेवर लेकर आशिक के संग फरार हो गई!

मऊरानीपुर पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं और अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं!

अब सवाल ये उठता हैं की अधेड़ उम्र की महिलाओं के ए हाल हैं, तो आजकी युवा पीढ़ी से क्या उम्मीद रखी जा सकती, जो आज के समय में अपने माता पिता की आँखों में धूल झोंक कर कोचिंग और कालेजों में ब्वाय फ्रेंड के साथ गुलछर्रे उड़ा रही हैं, फिर बच्चे ऐसे ही दिखावे के संबंधों में फंस कर अपने माता पिता को कालिंकित करते हैं, और धोखा मिलने पर फिर आत्म हत्या करने पर मजबूर हो जाती हैं, और माता पिता के पूरे अरमानो में पानी फेर अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं!

आखिर वो कौन सी वजह हैं जो जिसकी वजह से बच्चे बिना सोचे समझें ऐसे रास्तों पर चल पड़ते हैं?

फिलाहल हमारा TIMES7NEWS इस खबर की कोई पुष्टि नहीं करता हैं, ये वायरल खबर है!



Previous Post Next Post