यशोदा नगर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा धू-धू' कर पल भर में जला अहंकारी रावण का विशाल पुतला , गूंजे 'जय श्रीराम' के नारे
TIMES7NEWS - कानपुर के यशोदा नगर क्षेत्र में विजयादशमी का पर्व पूरे उत्साह और आस्था के साथ मनाया गया। यशोदा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र रामलीला मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। मुख्य आकर्षण रावण का पुतला रहा जिसे शाम होते ही श्री कृष्ण रामलीला कमेटी द्वारा अग्नि के हवाले किया गया। जैसे ही रावण का पुतला धू-धू कर जलने लगा, पूरा मैदान 'जय श्रीराम' के नारों से गूंज उठा।
रामलीला मंचन ने जीता सबका दिल
पर्व की शुरुआत पारंपरिक रामलीला मंचन से हुई, जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता और रावण की भूमिका निभा रहे कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। राम-रावण युद्ध के दृश्य को देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
स्थानीय लोगों में दिखा भारी उत्साह
यशोदा नगर की गलियों में सुबह से ही त्योहारी रौनक देखने को मिली। लोगों ने घरों की सजावट की, मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और बच्चों ने धनुष-बाण तथा राम के मुखौटे खरीदकर पर्व को खास बना दिया।
सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद
थाना नौबस्ता पुलिस ने दशहरे के आयोजन को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती रही। ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष रूट प्लान लागू किया गया था।
सामाजिक संदेश भी दिया
पुतला दहन से पहले आयोजकों ने एक लघु संदेश के माध्यम से समाज में बढ़ रही बुराइयों — जैसे नशाखोरी, भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न — के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था:"हर साल नहीं, हर दिन जलाएं अपने भीतर के रावण को।"
समापन के साथ आतिशबाज़ी ने बांधा समा
कार्यक्रम के अंत में रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी ने आसमान को रोशन कर दिया और लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम के महा प्रबंधक और भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव और अन्य गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कमेटी की सराहना की।
दशहरा सम्पन्न होने के पश्चात् कमेटी नें निकाली भव्य शोभा यात्रा
श्री कृष्ण रामलीला कमेटी नें विजयदशमी के दूसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माँ जानकी, लक्ष्मण जी एवं हनुमान जी को रथ पर विराजमान कर गाजे- बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली और आयोजन स्थल से लेकर पूरे यशोदा नगर क्षेत्र में भ्रमण कराया, इस यात्रा में क्षेत्र वासियों एवं गणमान्यो नें बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे क्षेत्र को श्री राम जी के नारों के उद्घोष से गुंजायमान कर दिया!