विवाह न होने से क्षुब्ध युवक नें पिया जहर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
TIMES7NEWS - कानपुर के थाना गोविन्द नगर क्षेत्र अंतर्गत रहने K- ब्लाक 9 निवासी कारोबारी के बेटे जहरीला पदार्थ पी लिया जिसकी जानकारी होते ही परिजनों के होस उड़ गए, जिसे परिजनों हालत बिगड़ने पर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकत्साकों नें उसे मृत घोषित कर दिया! बेटे की मृत्यु की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया!
मृतक शिवम् यादव (35) के पिता का रामस्वरूप नें बताया की मेरा शास्त्री नगर स्थिति काली मठिया के पास आटा और मसाला चक्की का कारखाना लगा हैं, जिसमें मझला बेटा शिवम् पिता के साथ हाँथ बटा रहा था, लेकिन उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी, शिवम् के लिए तीन चार रिश्ते आए लेकिन किसी न किसी वजह रिस्ता तय न हो पाया जिसकी वजह से रविवार की रात उसने यह कदम उठा लिया, शिवम् का बड़ा भाई प्रिंस और छोटा सर्वेश हैं, और एक बहन थी जिसका विवाह हो चुका हैं!