शहर में बुधवार की शाम मिश्री बाजार खिलौना की खिलौना मार्केट में हुए विस्फोट के बाद शुरू हुई छापेमारी, नौबस्ता के यशोदा मधुवन लान में पकड़ा गया भारी मात्रा अवैध पटाखा
TIMES7NEWS -कानपुर के थाना मूलगंज क्षेत्र मिश्री बाजार में बुधवार की शाम बिस्फोट के बाद पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल के सख्त तेवर के बाद देर रात तक चली छापेमारी में मूलगंज में पटाखों के अवैध भंडारण मिलने के बाद जागी कमिश्नरेट पुलिस नें गुरुवार को कई जगह छापेमारी कर भारी मात्रा अवैध पटाखों भंडारण पकड़ा, जिसमें स्वरूप नगर पुलिस और फजलगंज पुलिस नें मुखवीर सूचना पर एक साथ छापेमारी कर गड़रियन पुरवा में पटाखों का गोदाम पकड़ा, तो वहीं DCP सऊथ के निर्देशन में नौबस्ता थाना क्षेत्र यशोदा नगर के मधुवन लान में भारी मात्रा में अवैध पटाखों से भरा गोदाम पकड़ा!
वहीं बुधवार को मेस्टन रोड में खड़ी दो स्कुटी में हुए विस्फोट में एक महिला सहित 8 लोग घायल हुए जिसमें दो मामूली चोटे आईं थी जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया और चार की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया और दो व्यक्तियों का कानपुर में उपचार चल रहा हैं!
यशोदा नगर के मधुवन लान में नौबस्ता पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध पटाखे पकड़े जाने के बाद पुलिस नें टेंट हाउस व्यापारी के बेटे हिमांशु रंजन अवस्थी को गिरफ्तार कर लिया हैं, तो वहीं टेंट व्यापारी के पिता नें अन्य कई व्यपारियों के साथ थाने पहुंच अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं, हिमांशु नें पुलिस को बताया की गेस्ट हाउस में कार्यक्रम के हिसाब कार्य करते हैं इस विषय की मुझे कोई जानकारी नहीं थी!
नौबस्ता के यशोदा नगर में की गई छापेमारी में,, मुख्य रूप से डीसीपी सऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी, एडीसीपी युगेश कुमार, जवाइंट निरीक्षक नदीम अहमद,चौकी प्रभारी यशोदा नगर देवेन्द्र कुमार एवं नौबस्ता पुलिस टीम मौजूद रही!