कानपुर शहर के मेस्टन रोड मे खड़ी स्कुटी मे हुआ जोरदार धमाका, एक महिला सहित आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल, दो की हालत बताई जा रही गंभीर,
TIMES7NEWS - कानपुर में दीपावली त्योहार से पहले मेस्टन रोड मिश्री बाजार प्लास्टिक की दुकानों के पास बुधवार की शाम लगभग 07:30 बजे मार्केट मे खड़ी दो स्कुटी मे जोरदार धमाका होने से पूरे क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई और धमाका इतना जोरदार था की दोनों स्कुटी के साथ आस पास की दुकाने तक उड़ गई और आस पास के घरों में लगे सीसे तक चिटक गए!
इस धमाके मे आस पास खरीददारी कर रहे लोग चपेट मे आ गए जिसमें एक महिला सहित आठ लोग घायल हो गए और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल व संयुक्त पुलिस आयुक्त सहित मूलगंज और कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई और फोरेंसिक टीम बुला जाँच पड़ताल में जुट गई हैं और पूरे इलाके को सील कर ट्रैफिक रूट डायवर्जन कर दिया गया हैं!
वहीं इस हादसे में घायल हुए घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा घायलों में चार लोगों को हल्की चोटे बताई जा रही हैं,और दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं एवं दो की इंजिरी बताई जा रही हैं!
घटना स्थल पर पहुँची कई थानों की पुलिस फोर्स और फोरेंसिक व सर्विलांस टीम जाँच पड़ताल में जुटी
मौके पर पहुँची पुलिस टीम घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं वहीं मौके पर पहुँची फोरेंसिक, सर्विलांस टीम व कई जाँच ऐजेन्सियां जाँच पड़ताल कर रही हैं, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका हैं, कुछ लोगों का अनुमान है की शायद स्कुटी में पटाके रहे होंगे या फिर कोई विस्फोटक पदार्थ भी हो सकता हैं, फिलहाल पुलिस अभी सभी विन्दुओं पर गहन जाँच कर रही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं स्कुटी नंबर निकलवा कर जाँच शुरू कर दी हैं और स्कुटी मालिक का पता लगा रही है!
घटना के संबंध कानपुर पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल बताया
बुधवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र स्थिति मार्केट में घर में बनी दुकान के सामने दो स्कुटी खड़ी हुई थी जिसमें स्कुटी की डिग्गी में विस्फोट हुआ जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं जिसमें दो की हालत नाजुक हैं और चार लोगों को हायर सेंटर भेजा जा रहा हैं, इस घटना की जाँच पड़ताल में फोरेंसिक टीम सर्विलांस टीम लगी हुई हर ऐंगल से जाँच पड़ताल की जा रही जल्द ही घटना के कारणों का पता लगा कार्यवाही की जाएगी!
मेस्टन रोड में हुए धामके को लेकर कानपुर पुलिस आयुक्त का बड़ा बयान!