ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से काकदेव पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शतिर चोर, गोविन्द, मंगू, इशू, राहुल सोनकर और निखिल गौतम 

चोरों के पास से पुलिस नें बरामद की मोटरसाईकिल, स्कुटी और मोबाईल फोन 

TIMES7NEWS - कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा अपराधियों की धरपकड़ अभियान में DCP सेन्ट्रल के निर्देशन में काकदेव पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, काकदेव थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम एवं सर्विलांस टीम नें ऑपरेशन त्रिनेत्र की मदद से चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से वारदात को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई मोटरसाईकिल, स्कुटी और मोबाईल फोन बरामद किए है! चोरों नें पुलिसिया पूंछताँछ में काकदेव क्षेत्र पूर्व कई चोरी की घटनाएं कबूल की पकडे पांचो चोर रावतपुर कच्ची मडैया के रहने वाले हैं! पुलिस नें पांचो को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेस किया!

डीसीपी सेन्ट्रल नें बताया की 4-5 दिन पहले रावतपुर स्टेशन में एक युवती के हाँथ से मोबइल फोन छीनकर भागे थे जिसमें काकदेव पुलिस एवं सर्विलांस टीम को लगाया गया था और पुलिस नें ऑपरेशन त्रिनेत्र हर घर कैमरा की मदद से पांचो को गिरफ्तार कर इनके पास से छीना हुआ मोबाईल और पांच अन्य चोरी के मोबाईल, मोटरसाईकिल, व स्कुटी बरामद की हैं, और इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा!



शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह, चौकी प्रभारी सर्वोदय नगर लोकेन्द्र सिंह उपनिरक्षक मंजेश कुमार,उमाकांत, श्यामवीर सिंह, शैलेन्द्र पासवान, गौरीशंकर, उपनिरक्षक सर्विलांस पवन कुमार हे0का0 रंजीत शर्मा, सुभाष और नवीन आदि मौजूद रहे!

Previous Post Next Post