प्रेमी बना हैवन प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेश में भरकर युमुना नदी में फेंक हुआ फरार
TIMES7NEWS - कानपुर दक्षिण थाना हनुमंत विहार पुलिस नें बड़ी संसनीखेज घटना का खुलासा किया है, फतेहपुर बिंदकी निवासी सूरज नें अपनी प्रेमिका आकांक्षा की गला दबाकर हत्या कर दी फिर अपने दोस्त आशीष की मदद से मर्तिका के शव को सूटकेश में भरकर चिल्ला घाट यमुना नदी में फेंक दिया, पुलिस नें दोनों को गिरफ्तार कर लिया!
कानपुर में 21 जुलाई को प्रेमिका का खौफनाक अंत हुआ, प्रेमी नें प्रेमिका को ऐसी मौत दी जिससे रूह कांप उठे फिर प्रेमी नें प्रेमिका के शव को सूटकेश में भरकार 100 किलोमीटर दूर दोस्त की मदद से यमुना नदी में बहा दिया जिससे किसी को कुछ पता न चल सके!
एक कहावत चरितार्थ हैं की जुर्म करने वाला चाहे कितना भी होशियार हो लेकिन कानून के हाथ लम्बे होते हैं, पुलिस नें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का राजफस किया!
आरोपित की पहचान फतेहपुर बिंदकी हरिखेड़ा निवासी सूरज उत्तम के नाम से हुई और उसका दोस्त जाफरगंज के खानपुर कदीम गांव के आशीष के रूप में हुई पुलिस नें दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
डीसीपी साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें बताया की कानपुर देहात के सुजनीपुर गांव के निवासी विजयश्री नें आठ अगस्त को हनुमंत विहार में 20 वर्षीय बेटी आकांक्षा उर्फ माही की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, आकांक्षा अपनी बड़ी बहन के साथ बर्रा के गुड फूड रेस्टोरेंट में काम करती थी! रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात् पुलिस नें जब मोबाईल की सीडीआर निकलवाई तो उसमे फतेहपुर बिंदकी निवासी सूरज उत्तम का नाम आया जिसपर पुलिस नें सूरज और उसके साथी आशीष को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूंछताँछ की तो दोनों नें जुर्म कबूल कर लिया और बताया आकांक्षा किसी दूसरे लड़के से बात चीत होने लगी थी जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ फिर सूरज नें पहले आकांक्षा को दीवाल से भेड़ दिया फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी फिर अपने दोस्त आशीष को बुला शव को सूटकेश में भरकर बाईक से लेजाकर यमुना नदी में फेंक दिया!
स्ट्राग्राम से दोनों की दोस्ती हुई थी दोनों हनुमंत विहार क्षेत्र में किराए के मकान में रहते
सूरज भी पहले रेस्टोरेंट में काम करता था बाद में इलेक्ट्रीसियन का काम करने लगा था, प्रेमिका का दूसरे के साथ अफेयर हो गया था जिसकी वजह से 21 जुलाई को सूरज नें घटना को अंजाम दिया!
आरोपित के कहने पर दो महीने पहले बर्रा रेस्टोरेंट को छोड़ हमीरपुर रोड स्थिति कान्हा रेस्टोरेंट में नौकरी कर ली थी और बर्रा में बड़ी बहन से को छोड़ हनुमंत विहार में प्रमोद तिवारी के घर किराए पर प्रेमी के साथ लिव इन में रहती थी!