जेल में बंद हिस्ट्रीसीटर रामखिलावन पर पुलिस नें लगाया गैंगस्टर, नबाबगंज से लेकर बिठूर तक जमीन कब्जियाने का चलाता था बड़ा सिंडीकेट
TIMES7NEWS - कानपुर कमिश्नरेट पुलिस नें जेल में बंद अधिवक्ता दीनू उपाध्याय की तरह अब नबाबगंज के रहने वाला अधिवक्ता की हत्या का मुख्य आरोपी रखिलावन पर दर्ज मुकदमों और उसके गैंग के सदस्यों की संख्या को देखते हुए DCP सेन्ट्रल के नेतृत्व में नबाबगंज पुलिस नें जेल में बन्द हिस्ट्रीसीटर रामखिलावन पर गैंगस्टर की बड़ी कार्यवाही की हैं,गैंगलीडर रामखिलावन के गैंग में 13 गुंडे बदमाश शामिल हैं,इसलिए पुलिस नें इस गैंग को इंटररेंज गैंग 10 के रूप में रजिस्टर किया हैं!
अधिवक्ता राजाराम की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी रामखिलावन NRI सिटी में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की जमीन कब्जियाने के मामले चर्चा में आया था, परमियापुरवा नबाबगंज का रहने वाला गैंगलीडर रामखिलावन अपने साथियों के साथ कूटचरित दस्तावेज तैयार कर जमीनों को कब्जियाने का मास्टर माइंड हैं जो नबाबगंज से लेकर बिठूर तक जमीनों को कब्जियाने का बड़ा सिंडीकेट चलाता हैं!