ऋषिकेश हत्या काण्ड के दो वांछित चढ़े चकेरी पुलिस के हत्थे
प्रेम प्रसंग के चलते 29 अगस्त की रात्रि काकोरी के जंगल में ऋषिकेश की गला काट कर दोस्तों हत्या की घटना को दिया था अंजाम
TIMES7NEWS - कानपुर चकेरी पुलिस नें शिव कटरा हरिजन बस्ती निवासी कार चालक ऋषिकेश हत्या काण्ड में फरार चल रहे दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, 29 अगस्त की रात्रि ऋषिकेश के दोस्तों नें बहन से प्रेम प्रसंग की वजह से मोगली उर्फ प्रिंस,निखिल, अकास उर्फ आलू, रिशू वर्मा उर्फ चन्दन,डैनी उर्फ अभिषेक व पवन मलल्हा एवं सत्यम गौतम नें ऋषिकेश (22) की काकोरी के जंगल में गला काटकर हत्या कर दी फिर शव को बोरी में भरकर ई रिक्शा में लादकर जाजमऊ पुल से गंगा नदी में फ़ेंक दिया था , जिसमें चकेरी पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर 6 अभियुक्तों गिरफ्तार कर सालखों के पीछे भेज चुकी थी,लेकिन ऋषिकेश के दो हत्यारे पवन निषाद और सत्यम गौतम फरार चल रहे थे जिनको आज चकेरी पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया! पुलिसिया पूछताँछ में पूर्व में पकडे गए आरोपियों नें बताया था की पवन निषाद के मृतक की बहन से प्रेम संबंध थे जिसकी वजह से इस हत्या काण्ड को अंजाम दिया गया!
ऋषिकेश के हत्यारों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से अतिरिक्त प्रभारी निरक्षक कुलदीप सिंह सेंगर, उप निरीक्षक अविनीश कुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, हेड का0 अलोक कुमार, उमेश कुमार, का0 रोहित कुमार आदि मौजूद रहे!