चॉकलेट का लालच देकर 6 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म 9 और 13 वर्ष के किशोरों नें शर्मनाक घटना को दिया अंजाम
TIMES7NEWS -कानपुर के जाजमऊ में 13 और 9 वर्ष के नाबालिकों नें शर्मनाक घटना को अंजाम दिया, घटना छबीले पुरवा की हैं! मिली जानकारी के अनुसार दो किशोरों की नियत 6 वर्ष की मासूम पर बिगड़ गई जिसको चॉकलेट का लालच देकर बुलाया और एक सुनसान मकान में लेजाकर गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया, बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े तब दुष्कर्मियों के चंगुल से बच्ची बच पाई, सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस नें एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूंछताछ में जुटी, मौके पर पहुँची पुलिस नें बच्ची को काशीराम अस्पताल भिजवाया जहाँ चिकत्साकों द्वारा बच्ची का इलाज किया जा रहा हैं!
बड़ी हैरत की बात हैं जिस उम्र में बच्चे पढ़ते और खेलते हैं उस उम्र में ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम दें डाला वो तो गलीमत रही की बच्ची की चीख पुकार लोगों को सुनाई पड़ गई, तो उसकी जान बच गई नहीं तो ईश्वर ही जाने क्या होता मासूम के साथ!
अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने और देखने को मिलती ही रहती है, 10 जून को भी एक ऐसी घटना घटमपुर कोतवाली क्षेत्र में घटित हुई थी, उस घटना में भी 6 वर्ष की मासूम बच्ची हैंवानियत और दरिंदिगी का शिकार हुई थी, एक दरिंदे नें 6 वर्ष की मासूम बच्ची को गोद में उठा ले गया फिर सैय्यद बाबा मजार की दीवाल से चिपका कर हैंवानियत की और जब बच्ची चीख पुकार करने लगी तो दरिंदे नें ईंट से वार कर मरणासन की अवस्था में पहुंचा दिया और उसे मरा समझकर छोड़ फरार हो गया!