सचेंडी के लालूपुर में 10 महीने पहले गुमशुदा शिववीर सिंह की गड्ढे में मिली हड्डियां और बाल पुलिस नें किया खुलासा
अवैध संबंधों के चलते पत्नी नें भांजे के साथ मिलकर हत्या की घटना को दिया था अंजाम
TIMES7NEWS -कानपुर : सचेंडी पुलिस नें सर्विलांस टीम की मदद से एक ऐसी रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना का खुलासा किया, जिसकी खबर सुनते ही लोगों के होश उड़ गए, 2 नवम्बर 2024 को सचेंडी थाना क्षेत्र लालूपुर निवासी शिववीर सिंह अचानक लापता हो गए जिसकी परिजनों नें सचेंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस शिववीर की तलाश और जाँच पड़ताल में जुटी थी, पुलिस को मृतक की पत्नी और उसके भांजे के अवैध संबंध होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसपर सचेंडी पुलिस और सर्विलांस टीम नें गहनता से जाँच पड़ताल के बाद दोनों से कड़ाई से पूंछताछ की तो दोनों नें पूरी घटना कबूल दी, फिर पुलिस नें दोनों को हिरासत में लेकर अभियुक्ता की निशानदेही पर जमीन में खुदाई करवाई तो मृतक शिववीर की हड्डियां और बाल बरामद हुए जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस नें दोनों को जेल भेज दिया!
पिछले कई वर्षों से लगातर ऐसी घटनाएं आए दिन सुनने और देखने मिलती रहती कही पत्नी नें अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर ड्रम चुनवा दिया, तो कही जहर देकर मार दिया और कहीं मरवाकर नहर या नाले में फिकवा दिया, समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति से पति पत्नी रिश्तों भय व्याप्त होता जा रहा हैं, आखिर ऐसी मानसिकता क्यों आज की महिलाओं में पनपती जा रही जिससे आगे आने वाली पीढ़ियों पर गहरा असर पड़ सकता हैं!
DCP पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2 नवंबर 2024 को सचेंडी थान क्षेत्र अंतर्गत लालूपुर निवासी शिववीर सिंह की लापता होने की सूचना दर्ज कराई गई थी जिसकी जाँच पड़ताल सचेंडी पुलिस और सर्विलांस टीम कर रही और जाँच पड़ताल में शिववीर की पत्नी के भांजे से अवैध संबंध होने का मामला प्रकाश में आया और जब पुलिस नें गहनता से छानबीन की तो पता चला की 2 नवम्बर की रात्रि शिववीर नें पत्नी के भांजे से अवैध संबंध होने के सक में पत्नी से मारपीर की थी जिसके बाद साजिस के तहत पत्नी और भांजे नें मिलकर शिववीर की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में दफना दिया था जिसका सचेंडी पुलिस नें सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा किया!