कानपुर में कुत्ते के हमले में घायल छात्रा को प्रिंसिपल संजय काला नें लिया गोद
TIMES7NEWS - कानपुर शहर की छात्रा वैष्णवी, जिस पर कुछ दिन पहले श्याम नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था, अब नई उम्मीद के साथ जिंदगी की ओर बढ़ रही है। इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोर दिया था। हालांकि अब इस छात्रा के इलाज और भविष्य को लेकर एक सुखद खबर सामने आई है।
हमले के दौरान वैष्णवी के चेहरे पर गहरे घाव आ गए थे। परिवार उसकी सेहत और भविष्य को लेकर गंभीर चिंता में था। इसी बीच, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने छात्रा के इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेकर परिवार की चिंता को दूर कर दिया है।
प्रिंसिपल डॉ. काला ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि वैष्णवी को उच्च स्तरीय इलाज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब “वैष्णवी साहू नहीं, बल्कि वैष्णवी काला है”, क्योंकि कॉलेज प्रशासन और चिकित्सक परिवार उसके साथ खड़े हैं। इस समय छात्रा का इलाज हैलट अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में चल रहा है। साथ ही, भविष्य पर इस हादसे का कोई नकारात्मक असर न पड़े, इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी और विशेषज्ञ उपचार की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि जब समाज और संस्थान मिलकर कदम उठाते हैं तो पीड़ित परिवारों की चिंताएं काफी हद तक कम हो जाती हैं। डॉ. संजय काला की इस पहल की शहरभर में सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि यह कदम छात्रा के जीवन में नया आत्मविश्वास और संबल देगा।
परिवार ने जताया भरोसा और फिर जताया आभार परिवार ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आभार जताया है और कहा कि अब उन्हें अपनी बेटी के भविष्य को लेकर उम्मीद दिख रही है। वहीं, डॉक्टरों की टीम लगातार छात्रा की हालत पर नजर रखे हुए है और शीघ्र स्वस्थ होने की संभावना जता रही है।*
कुल मिलाकर, यह घटना जहां आवारा कुत्तों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करती है, वहीं मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल की संवेदनशील पहल समाज को सकारात्मक संदेश भी देती है।