यशोदा नगर बजरंग चौराहे के सबसे भव्य पण्डाल में विराजे बप्पा
श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के तत्वाधान में 14वां गणेश महोत्सव शुरू, प्रथम दिन पहुंचे हास्य कलाकार राजीव निगम
TIMES7NEWS - कानपुर। दक्षिण क्षेत्र के यशोदा नगर बजरंग चौराहा पर आयोजित श्री गणेश महोत्सव का इस बार 14वां वर्ष धूमधाम से शुरू हुआ। भव्य पंडाल में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना होते ही पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल तिवारी ने बताया कि महोत्सव का यह सफर लगातार 14 वर्षों से आस्था, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बना हुआ है।
महोत्सव के प्रथम दिन हास्य कलाकार राजीव निगम जी का विशेष आगमन हुआ, जिनका मंच पर जोरदार स्वागत किया गया। उनकी उपस्थिति ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया। भक्तों और क्षेत्रीय लोगों ने उनके साथ गणेश आरती में भाग लिया और भक्ति के साथ मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिला।
भव्य सजावट, आकर्षक प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। समिति की ओर से बताया गया कि आने वाले दिनों में प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भजन संध्या, नृत्य-नाटक और सामाजिक संदेश से जुड़े आयोजन होंगे।
बजरंग चौराहा का यह गणेश महोत्सव अब कानपुर दक्षिण की पहचान बन चुका है, और इस बार पहले ही दिन हास्य कलाकार राजीव निगम की मौजूदगी ने इसे और भी खास बना दिया।
शाम को श्री गजानन भगवान की महाआरती के पश्चात् शिवम् सांवरिया मण्डल के द्वारा सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति की गई जिसमें पंडाल में बैठे भक्तजनों नें भावविभोर होकर आस्था की डुबकियां लगाई!