महराजपुर क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ लुटेरों नें ट्रक चालक के असलाह लगा लूट की वारदात को दिया अंजाम
TIMES7NEWS : कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र सीखटिया में बीती 25 अगस्त की रात तीन से चार लुटेरों नें ट्रक के डाले में सो रहे ट्रक चालक के असलहा लगा कर जेब से 7 हजार की नगदी और ट्रक की बैटरी लूट कर फरार हो गए!
ट्रक चालक UP 78 BN 2095 के अनुसार बीती 25 अगस्त की रात अचानक सिखटिया के पास ट्रक का पाहिया गढ़े में फस गया और बहुत प्रयास करने के बाद भी जब पाहिया नहीं निकला तो मजबूरन हाइवे पर ही रात बितानी पड़ी और डाले में सो गया और सोते समय तीन चार बदमाश ट्रक पर चढ़ आए और असलहा लगा कर जेब में पड़े 7000 रूपये व ट्रक का बैटरा खोल ले गए जिसकी ट्रक चालक नें पुलिस को सूचना दी!
महाराजपुर प्रभारी नें बतया की घटना 25 अगस्त की 10:30 बजे की हैं और जाँच पड़ताल की जा रही हैं जाँच के उपरांत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी!