रावतपुर में तीन दिन पहले मस्जिद के पास नाले में बोरी के अन्दर मिली युवक की लास, प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी हत्या,पुलिस नें किया खुलासा 

TIMES7NEWS -कानपुर थाना रावतपुर पुलिस नें आला कत्ल सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर 6 अगस्त को फर्रा मस्जिद के पास नाले में बोरी के अन्दर पड़े मिले शव का किया खुलासा!

आपको बताते चलें की 6 अगस्त की सुबह रावतपुर थाना क्षेत्र स्थिति फर्रा मस्जिद के पास नाले में एक अज्ञात युवक की लास बोरी में मिली जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र सनसनी फैल गई,लोगों नें पुलिस को फोन पर सूचना घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची क्षेत्रीय पुलिस नें फोरेंसिक टीम बुला साक्ष्य एकत्रित कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,

वहीं जब पुलिस नें मृतक की शिनाख्त कराई तो मृतक की शिनाख्त सुमित गौतम (18) पुत्र रज्जन गौतम निवासी 115/315 मसवानपुर थाना रावतपुर के रूप में हुई, जिसपर पुलिस नें मृतक की माँ तहरीर पर 103(1), 238(a),310(1),351(3),333/352/61/317 BNS की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई!

मृतक सुमित की माँ नें तीन व्यक्तियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगया था, जिसपर रावतपुर पुलिस नें त्वरित कार्यवाही करते हुए पूजा गौतम पुत्री छोटेलाल (22), शिव कुमार जायसवाल (20) पुत्र अनिल जायसवाल, छोटेलाल (45) पुत्र गंगाराम निवासी मसवानपुर थाना रावतपुर को गिरफ्तार कर अला कत्ल पत्थर सहित तीन मोबाईल फोन बरामद किए!

पता नही आज के दौर में कौन सी मानसिकता लोगों में पनप रही हैं कि आए दिन ऐसी घटनाएं कही न कही सुनने और पढ़ने को मिलती ही रहती हैं और अधिकतर घटनाओं में महिलाएं ही इसका कारण होती हैं!

इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम में अति 0 निरक्षक विजय कुमार यादव, उपनिरीक्षक पुष्पराज सिंह, योगेन शर्मा,करुणा शंकर मिश्र, सुजीत यादव, सुरजीत सिंह, शैलेन्द्र कुमार, काजल रैकबार, का0 राहुल कुमार, अनिल कुमार,हरवेंद्र सिंह,हरीशचंद्र, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे!

Previous Post Next Post