कानपुर में सप्ताह भीतर दूसरी संसनीखेज वारदात हनुमंत विहार में किन्नर और उसके छोटे भाई की हत्या,दीवान बेड में मिली सड़ी लास
TIMES7NEWS -कानपुर दक्षिण के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के यूगेंद्र विहार कालोनी में एक संसनीखेज वारदात,28 वर्षीय किन्नर और 12 वर्षीय भाई का की लास मिलने से क्षेत्र में हड़कम मच गया,मोबाइल फोन चार दिन से स्विच ऑफ बताने पर किन्नर की माँ कानपुर पहुँची देखा तो दरवाजा बन्द था और कमरे से दुर्गन्ध आ रही थी जब किन्नर की माँ नें दरवाजा खुलवाया तो 12 वर्षीय भाई की बॉडी कमरे में पड़ी थी और किन्नर काजल का शव दीवान बेड के अन्दर पड़ा मिला! जिसकी पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही आनन फानन में घटना स्थल पर DCP सऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी और एसीपी चित्रांशु गौतम पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और फील्ड यूनिट टीम बुलाकर जाँच पड़ताल शुरू की जाँच पड़ताल में फॉरेंसिक पुलिस टीम नें घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए फिर शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! वहीं पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, मृतक की माँ नें काजल के एक साथी पर हत्या की आशंका जताई हैं, पुलिस सभी बिंदुवों पर गहनता से छानबीन कर रही हैं!
इस घटना के संबंध में क्या कहा DCP साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें!
DCP साऊथ दिपेन्द्र नाथ नें बताया कि 9 अगस्त कि सुबह सवा 9 बजे यूगेन्द्र विहार कालोनी से हनुमंत विहार थाने में घटना की सूचना प्राप्त ही जिसपर मौके पर पहुँची पुलिस नें देखा कि अभिमन्यु सिंह के मकान से दुर्गन्ध आ रही थी, मौके पर काजल कि माँ भी मौजूद थी क्योंकि तीन चार दिन से बेटी काजल का फोन स्विच ऑफ जा रहा था जिसकी वजह से माँ आई थी ये लोग मैनपुरी के रहने वाले हैं और जब बन्द कमरे का ताला खोला गया तो काजल की बॉडी दीवान बेड के अन्दर पड़ी थी और उसके भाई देव की बॉडी बेड के पास पड़ी हुई थी जो, तीन से चार दिन पुरानी प्रतीत हो रही थी परिजनों काजल के एक साथी पर शंका जाहिर की हैं और घटना स्थल पर कुछ शराब की बोतले और खाने पीने की सामग्री भी मिली हैं,और वहां पर लगे CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं और फॉरेन्सिक टीम नें अपनी जाँच पड़ताल कर साक्ष्य इकठ्ठा कर लिए हैं और परिजनों की तहरीर मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी!
अभी 6 अगस्त को रावतपुर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय सुमित गौतम की लास फर्रा मस्जिद के पास नाले में पड़ी मिली थी और एक सप्ताह भी नही बीता की हनुमंत विहार के यूगेन्द्र विहार एक मासूम सहित दो हत्याएं हो गई!
क्या हनुमंत विहार पुलिस भी रावतपुर पुलिस की तरह जल्द घटना का खुलासा कर हत्यारों को पकड़ पाएगी?