कानपुर में हुए दोहरे हत्याकाण्ड का हुआ खुलासा हत्यारे नें सुसाइड नोट लिख की खुदखुशी 

सतना के सिद्धांत होटल के रूम में फाँसी के फंदे से लटक कर किन्नर काजल और भाई देव की हत्या करने वाले हत्यारे नें दी जान 

TIMES7NEWS - कानपुर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती अभिमन्यु सिंह के मकान में रहने वाले किन्नर काजल और उसके ममेरे भाई देव की कमरे में दो दिन पहले शव मिले जिसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर हनुमंत विहार पुलिस और DCP दिपेन्द्र नाथ चौधरी, एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम पहुंचे फिर फोरेंसिक टीम बुलाई फिर फोरेंसिक टीम नें घटना स्थल का निरक्षण कर सबूत एकत्रित किए पुलिस नें CCTV कैमरे खंगाले जिसमें काजल का प्रेमी आकाश विश्कर्मा घटना के बाद जाता नजर आया!

जिस दिन दोने भाई बहन के शव मिले थे उसी दिन काजल की माँ भी पहुँची थी काजल की माँ नें तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया था, फिर पुलिस नें अपनी कार्यवाही शुरू की और हत्यारे आकाश विश्कर्मा की मध्यप्रदेश के सतना में लोकेशन मिली जिसके लिए पुलिस की एक टीम सतना के लिए रवाना होने की तैयारी कर रही थी कि तभी सतना पुलिस द्वारा आकाश के सुसाइड करने कि जानकारी मिली!

सतना के होटल सिद्धांत कमरा नंबर 27 में आकाश नें फाँसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली और जब पुलिस नें आकाश की पैंट की तालासी ली तो जेब में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा था की कानपुर में काजल और उसके भाई की हत्या हमने की हैं क्योंकि काजल और उसका भाई उससे रुपयों की डिमांड कर रहे थे रूपये ना देने पर उसे झूठे आरोपों में फसाने की धमकी दें रहे थे जबकि एक लाख रूपये काजल ले चुकी थी फिर भी और रूपये की डिमांड कर रही थी जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाना पड़ा!

मूल रूप से मैनपुरी किशनी के धरमंगदपुर की रहने वाली 25 वर्षीय किन्नर काजल गोद लिए ममेरे भाई 12 वर्षीय देव के साथ खाडेपुर के यूगेन्द्र विहार नई बस्ती में किराए के मकान में रहती थी और ए के ब्लाक बर्रा विश्वबैंक निवासी आकाश विश्वकर्मा भी उसके साथ रहता था!

पुलिस नें cctv कैमरे खांगले तो 7 अगस्त की सुबह 10:47 बजे काजल दूध लेकर घर के अन्दर जाती दिखी, फिर थोड़ी देर बाद आकाश वहां पहुंचा फिर दोपहर 1:45 बजे काजल का भाई देव स्कूल से घर पहुंचा, 2:10 पर आकाश और देव घर से बाहर निकले और लगभग आधे घंटे बाद देव और आकाश वापस घर आए देव के हाँथ में कुछ खाने का सामान था और इसके बाद शाम 4:15 बजे आकाश ताला लगाकर बाहर निकल गया इसके बाद से ना ही कोई अंदर से बाहर निकलता नजर आया और न ही कोई बाहर से अन्दर जाते दिखाई पड़ा!

घटना के संबंध में DCP दिपेन्द्र नाथ चौधरी नें बताया की आकाश नें सुसाइड नोट में दोनों की हत्या की बात कबूल की हैं, सतना के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया हैं!

Previous Post Next Post