बजरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर लुटेरा फतेह खान, रामबाग में चैन लूट की वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस नें लुटेरे के पास से बरामद किया, तमंचा जिन्दा कारतूस, लूटी हुई चैन का टुकड़ा और नगदी
TIMES7NEWS -कानपुर कमिश्नरेट के सेन्ट्रल जोन में महिला से चैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे को बजरिया पुलिस नें धर दबोचा ,पकड़े अभियुक्त के पास से पुलिस नें छीनी हुई चैन का एक टुकड़ा, एक देशी तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, 1500 रूपये नगद और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की, वही पुलिस पकड़े गए शातिर फतेह खान से अन्य घटनाओं के विषय में पूंछताँछ कर रही हैं और पुलिस की गिरफ्तार दूर उसके एक साथी की तलास में जुटी हैं!
इस सराहनीय कार्य में प्रभारी निरीक्षक बजरिया अरविन्द कुमार एवं उनकी सहयोगी टीम मौजूद रही!
डीसीपी सेन्ट्रल अर्चना सिंह नें बताया की लुटेरे फतेह खान को गिरफ्तार कर उससे अन्य वरदातों के विषय में पुलिस द्वारा पूंछताछ की जा रही हैं और उसके एक फरार साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा!
