कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड़ अभियान में नौबस्ता के हत्थे चढ़ा एक शातिर चोर 

TIMES7NEWS -कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे अज्ञात चोर को पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा!

पुलिस के अनुसार नौबस्ता क्षेत्र की विराट नगर चौकी अंतर्गत के ब्लाक किदवई नगर चंद्रभाल हॉस्पिटल के सामने वाली गली में कुछ दिनों पहले एक घर में अज्ञात चोरों नें वारदात को अंजाम दिया था, जिसके संदर्भ में नौबस्ता पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश में जुटी थी और 7 अगस्त की रात 11:15 बजे उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार टीम के साथ जाल बिछा कर उसी अज्ञात चोर की तलाश में यशोदा नगर बाईपास चौरहे पर अभियान चला रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था वहीं व्यक्ति विराट नगर चौकी के सामने अभिनव पैलेश वाली गली से होते हुए सीओडी नाले से होते हुए बाईपास की ओर आ रहा हैं, जिसे प्रमोद कुमार की टीम नें घेर कर पकड़ लिया, गिरफ्तार किए गए आरोपी नें पूछताछ में अपना नाम संतोष कश्यप उर्फ बबलू (55) पुत्र राम शंकर भूरेपुरवा बताया और पुलिस द्वारा ली गई जामा तालासी में अभियुक्त के पास से 1250 रूपये बरामद हुए!

इस सफल अनावरण में मुख्य रूप से SHO शरद तिलारा, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, सुशील कुमार, अजय कुमार,सागर यादव एवं का0 विपुल राठी आदि मौजूद रहे!

Previous Post Next Post