फर्जी मुकदमो में फसा लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने का आरोप,अधिवक्ता अखिलेश दुवे और उसके खास लवी मिश्रा को पुलिस नें भेजा जेल

TIMES7NEWS - कानपुर के चर्चित वसूलीबाज गैंग के आका अधिवक्ता अखिलेश दुवे और उसके साथियों पर चला कमिश्नरेट पुलिस का कानूनी हंटर 6 अगस्त को बर्रा पुलिस नें अधिवक्ता अखिलेश दुवे और उसके खास लवी मिश्रा, निशा कुमारी, गीता कुमारी, विमल यादव, अभिषेक बाजपेई, शैलेन्द्र यादव उर्फ टोनू यादव सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर फर्जी मुकदमा लिखवाने, रंगदारी वसूलने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप में सरगना अखिलेश दुवे और उसके खास लवी मिश्रा को गिरफ्तार किया और आज पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया

आपको बताते चलें एक लम्बे समय से वसूली बाज गैंग के आका अखिलेश दुवे का कानपुर शहर में कहर बरस रहा था, जो शहर के बड़े बड़े नामी बिजनेसमैन इज्जतदार लोगों को अपने सिंडीकेट के कुछ पालतू व्यक्तियों द्वारा नाबालिक बच्चियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के फर्जी मुकदमे लिखवा कर उनसे करोड़ों रूपये वसूलता था!

कानून के हाथ लम्बे होते हैं ये कहावत भी चरितार्थ हैं, और बुजुर्गो नें भी कहा हैं कि पाप का घड़ा एक न एक दिन भर जाता हैं तो फिर उसे फूटने से कोई नही रोक सकता, 

क्या आरोप लगाए,भाजपा नेता रवी सतीजा नें 

रवी सतीजा नें बर्रा थाने में अधिवक्ता अखिलेश दुवे और उसके खास लवी मिश्रा, निशा कुमारी, गीता कुमारी, विमल यादव, अभिषेक बाजपेई, शैलेन्द्र यादव उर्फ टोनू यादव सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर फर्जी पस्को ऐक्ट एवं अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने रंगदारी मागने और जान से मारने कि धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा प्रसासन से न्याय की गुहार लगाई बर्रा पुलिस नें भजपा नेता रवी सतीजा की तहरीर BNS की धारा 308(2),308(5), 338,336(3), 340(2),351(3),329(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर 6 अगस्त को अधिवक्ता अखिलेश दुवे और उसके खास लवी मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं अन्य फरार साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं! 

मिली जानकारी के अनुसार आज 7 अगस्त को चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुवे गैंग पर रंगदारी वसूलने की एक और FIR किदवई नगर थाने में दर्ज हुई है!

वसूली बाज गैंग पर हुई कार्यवाही के संदर्भ में DCP साऊथ दिपेन्द्र नाथ चौधरी दी जानकारी!


Previous Post Next Post