ग्राम बसरहिया में विश्व स्तनपान सप्ताह पर संवादात्मक बैठक का आयोजन
TIMES7NEWS - गोसाईगंज,विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को ग्राम बसरहिया, ब्लॉक गोसाईगंज में सिनर्जी संस्था के तत्वावधान में एक संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें धात्री माताओं को स्तनपान के महत्व व उसके लाभों के बारे में जागरूक किया गया।
बैठक में बड़ी संख्या में धात्री महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं और सहायिकाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि मेहंदी कला के माध्यम से महिलाओं के हाथों पर स्तनपान से जुड़े प्रेरणादायक संदेश उकेरे गए, जिससे उन्हें इस विषय से भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया।
मुख्य गतिविधियाँ:
शिशु की स्थिति और जुड़ाव की जानकारी: माताओं को बताया गया कि स्तनपान कराते समय शिशु की उचित स्थिति (पोज़िशनिंग) और अटैचमेंट कितने जरूरी हैं ताकि स्तनपान प्रभावी व सुरक्षित हो सके।
संतुलित आहार का प्रदर्शन: पोषण थाली के माध्यम से महिलाओं को बताया गया कि उन्हें किस प्रकार का संतुलित आहार लेना चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और शिशु को पर्याप्त पोषण मिल सके।
इस अवसर पर सिनर्जी संस्था से सरिता दुबे व मोहम्मद नावेद मौजूद रहे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और सहायिका ने भी सामूहिक रूप से स्तनपान को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में स्तनपान के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, पारंपरिक मिथकों को तोड़ना, और परिवारजनों को स्तनपान में सहायक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।