सीसामऊ पुलिस नें युवक की पीट -पीट कर हत्या करने वाले चार हत्यारों को किया गिरप्तार
TIMES7NEWS - कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में जुआँ खेलने के विरोध में हुई खुन्नस के चलते क्षेत्र के चार लड़को नें सागर नाम के युवक को पीट पीट कर अधमरा कर दिया फिर उसे मरा समझकर फ़ेंक कर भाग गए, जिसे परिजनों नें रावतपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को सागर नें दम तोड़ दिया पुलिस नें चारों हत्यारों को गिरप्तार कर लिया!
पकडे आरोपियों में हिमांशु वर्मा उर्फ पुल्ली,शोभित वर्मा उर्फ ऋतिक वर्मा,सूरज उर्फ रोहित राजपूत और आदर्श वर्मा उर्फ गोलू है!
परिजनों का आरोप हैं की, उपरोक्त चारों आरोपी गली में रोज जुआँ खेलते थे और गाली गलौज करते थे जिसका सागर नें विरोध किया तो चारों नें सागर के साथ मारपीट जिसकी पुलिस से शिकायत की थी, मौके पर आई पुलिस यह कह कर चली गई की दुबारा जुआँ खेलते दिखाई दें तो बताना, फिर सोमवार की रात शोभित घर आया और सागर को लेकर चला गया, जिसके बाद सागर मरणासन की हालत में सड़क पर पड़ा मिला!
आरोपियों को गिरप्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरक्षक राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विशेष कुमार, गौरव कुमार,रविंद्र कुमार,सुमित कुमार, का0 अनिल कुमार व अनुज कुमार शामिल रहे!
अगर पुलिस पहले ही कोई एक्शन ले लेती तो सायद सागर सही सलामत होता?