चाकचौबंध सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुए लायर्स ऐसोशिएशन मतदान
TIMES7NEWS - कानपुर। लंबे समय से चर्चित लायर्स ऐसोशिएशन चुनाव शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और प्रशासन की चौकसी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वकीलों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदान केंद्र पर माहौल और गर्माता गया, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने हर स्तर पर निगरानी रखकर किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक दिया।
कड़ी चौकसी और सीसीटीवी की पैनी नजर
मतदान स्थल पर पुलिस बल, पीएसी और सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जाती रही। कई जगह डीसीपी और एसीपी खुद स्थिति का जायजा लेते दिखे। प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया था कि गड़बड़ी फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यही वजह रही कि मतदाता शांति और अनुशासन के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर
लायर्स चुनाव में इस बार अध्यक्ष और महामंत्री पद पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। अध्यक्ष पद पर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें अनुप कुमार द्विवेदी, राकेश सचान और अरविंद दीक्षित प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं महामंत्री पद पर आठ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों पदों पर इस बार सीधी और रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी।
मतगणना आज, परिणाम का इंतजार
मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित स्थान पर रखा गया। मतगणना शनिवार को की जाएगी, जिसके बाद परिणाम घोषित होंगे। मतगणना स्थल पर भी पुलिस-प्रशासन की विशेष निगरानी रहेगी।
वरिष्ठ वकीलों की खास निगाहें
चुनाव में प्रत्याशियों की सक्रियता और समर्थकों की भीड़ ने पूरे बार परिसर को चुनावी अखाड़े में तब्दील कर दिया। समर्थकों ने जोश के साथ नारेबाजी की और माहौल को चुनावी रंग से सराबोर कर दिया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं की मानें तो इस बार का चुनाव बेहद खास है क्योंकि कई युवा वकील बड़े पदों पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।
नतीजों पर टिकी निगाहें
अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिक गई हैं। शनिवार को मतगणना के साथ ही साफ हो जाएगा कि वकीलों की सर्वोच्च संस्था की कमान किसके हाथ में होगी।

