15 वर्षीय छात्र की गला दबा के हत्या,पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा
TIMES7NEWS - कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय कुलदीप निषाद की हत्या का मामला निकला प्रेम प्रसंग 13 अगस्त को कानपुर देहात शिवली थाना क्षेत्र में कुलदीप का शव पड़ा मिला था,इस मामले में पुलिस नें पवन,कौशल और नवीन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया हैं!
कुलदीप के परिजनों नें 12अगस्त को पनकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, 13 अगस्त को कुलदीप का शव शिवली क्षेत्र में मिला जिसकी परिजनों नें सिनाख्त की थी, पुलिस नें शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था!
घटना के सम्बन्ध में DCP पश्चिम दिनेश त्रिपाठी नें बतया की कुलदीप का पवन की बहन से प्रेम प्रसंग था, पवन नें कुलदीप को कई बार मना किया लेकिन वो नहीं मना जिसकी वजह से तीनो नें कुलदीप का अपहरण कर ले गए और गला दबा के हत्या कर शव को फेंक दिया! कुलदीप आठवीं क्लास का छात्र था और पढ़ाई के साथ साथ कैंब्रिज चौराहे पर पानी के बतासे का ठेला भी लगाता था!
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त
नवीन कुमार उर्फ भूलन (24)पुत्र उदई निवासी तामा हैंसर हरदो हैंसर बाजार थाना घनघटा जिला संत कबीर नगर हालपता गंगा मास्टर के घर किराये पर रहता था, कौशल कुशवाहा (26) पुत्र पप्पू निवासी राजपुर थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद हालपता इलाहवास सेक्टर – 86, थाना फेज -2, गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला, पवन कुमार (23) पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी कोला सोता थाना अमृतपुर जिला फर्रुखाबाद हालपता अमन एन्कलेव A 8/11 निकट नारायना चौराहा, रतनपुर, थाना पनकी का रहने वाला हैं!
इस घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह थाना पनकी ,निरीक्षक सतीश सिंह स्वाट टीम प्रभारी ,उ0नि0 विपिन मोरल स्वाट टीम ,उ0नि0 बोबी सिरोही थाना पनकी ,उ0नि0 मुजम्मिल हुसैन थाना पनकी ,हे0का0 1554 विपिन कुमार थाना पनकी ,हे0का0 1939 मोहम्मद सैय्यद इमरान स्वाट टीम ,का0 3728 विजय थाना पनकी ,का0 4027 संजय सर्विलांस ,का0 507 सुधीर चौधरी थाना पनकी ,का0 4344 अवधेश कुमार स्वाट टीम ,का0 1761 गौरव थाना पनकी कानपुर नगर