साइवर ठगों नें शादी के कार्ड की एपीके फाइल भेज स्कूल के प्रिंसिपल का एकाउन्ट कर दिया खाली 

TIMES7NEWS -कानपुर थाना चकेरी क्षेत्र जेके कालोनी अंतर्गत सरस्वती मंदिर बालधर विद्यालय के प्रिंसिपल अरविन्द कुमार दुवेदी के होस उस समय उड़ गए जब उनके मोबाईल में एकाउन्ट से 98 हजार रूपये निकल जाने का मैसेज प्राप्त हुआ!

19 अगस्त को प्रिंसिपल अरविन्द के वाट्सअप में विद्यालय के पूर्व शिष्य अमित शुक्ला नाम से एपीके फाइल के जरिये शादी का निमंत्रण आया और प्रिंसिपल अरविन्द नें जैसे ही फाइल खोली की मोबाईल हैक हो गया और 21 अगस्त की रात अरविन्द के मोबाईल फोन पर रात्रि 242-248 के बीच चार बार एकाउन्ट से 98 हजार रूपये कटने मैसेज आया तो प्रिंसिपल अरविन्द के होस उड़ गए!उन्होंने नें साइवर सेल में शिकायत दर्ज कराई,तो वहीं साइवर पुलिस नें कार्यवाही करते हुए जिस एकाउन्ट में रूपये ट्रांसफर हुए उस एकाउन्ट को फ्रीज करा दिया हैं अन्य जाँच पड़ताल में जुटी हैं!

DCP क्राइम नें बताया की शिकायत कर्ता की शिकायत दर्ज कर ली गई हैं और जांच पड़ताल की जा रही हैं, और बताया की कोई भी किसी के फोन पर अनजान नंबर से मैसेज प्राप्त हो तो उसे ना खोलें! जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा!


एक और नया खेल चल रहा हैं साइवर ठगों का

आजकल बैंक में कई खाता धारकों के एकाउन्ट में रूपये होल्ड करने के मामले आए दिन सुनने और देखने को मिल रहे है, लेकिन इसमें कारण का कोई पता नहीं चलता, जब ग्राहक बैंक जाकर कारण पूंछता हैं तो उसे यह बताया जाता हैं कि साइवर सेल से NOC लेकर आओ तुम्हारे खाते में कोई गलत पैसा आया हैं और जब पीड़ित साइबर सेल अपनी समस्या को लेकर पहुँचता हैं तो उसे कम्पलेन नंबर निकाल कर दें दिया जाता हैं और उसे ए नहीं बताया जाता कि क्या कम्प्लेन की गई हैं और क्यों?



Previous Post Next Post