पुश्तैनी मकान हथियाने के चक्कर में दबंग नही करने दे रहे मकान का निर्माण, गाली,गलौज,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के लगाए गंभीर आरोप
TIMES7NEWS - कानपुर थाना कल्याणपुर के बरासिरोही IIT क्षेत्र में 60 वर्षो परिवार के साथ निवास कर रही पीड़िता नें आज कानपुर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर क्षेत्र में रहने वाले दबंग शान्ति बाबू दिवाकर, विनोद कुमार दिवाकर, विनय उर्फ नन्हे,मनीष उर्फ मिथुन एवं राहुल दिवाकर पर जमीन कब्जीयाने की नियत से आये दिन गाली गलौज व जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई!
क्या बताया पीड़िता सुमन के पति धर्मेन्द्र नें
जन्म से 180/1/ए मकान में रह रहे हैं, जब मकान में कहीं निर्माण कराते है, उपरोक्त सभी लोग इकठ्ठा होकर निर्माण रुकवाने का प्रयास करते हैं जब इसका विरोध करते हैं तो गाली गलौज, मारपीट करने पर आमादा रहते हैं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते है!