यूपी में देर रात पुलिस एनकाउंटर, एक लाख का इनामी संदीप ढेर संदीप पर हत्या, लूट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे


TIMES7NEWS - यूपी में एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बागपत पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में रविवार देर रात एक लाख के इनामी अपराधी संदीप को बागपत कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल को भी गोली लग गई है। घायल कांस्टेबल का इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ लूट और डकैती के 16 मुकदमे दर्ज थे।साइको किलर के फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है! कानपुर से संदीप पहलवान को STF ने एनकाउंटर में मार गिराया, अब गैंग के सदस्यों की तलाश!

कानपुर के पनकी लॉजिस्टिक पार्क से 4 करोड़ की निकिल प्लेट लदे ट्रक को चोरी करने वाले 1 लाख के इनामी संदीप लोहार का बागपत में एनकाउंट होने के बाद कानपुर पुलिस फिर से सक्रिय हो गई है!

कानपुर पुलिस अब उसके गैंग के फरार चल रहे एक -एक लाख के इनामी भाई समेत तीन सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है। पनकी पुलिस की टीमें कानपुर से बाहर अन्य जिलों के लिए रवाना हो गई हैं। जल्द ही अब एनकाउंटर में मारे गए साइको किलर संदीप लोहर के गैंग के फरार सदस्यों को भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा!

कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि पनकी स्थित लॉजिस्टिक पार्क से 3.92 करोड़ की निकिल प्लेट लदा ट्रक चोरी होने की नीलेश तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शातिर चोरों ने लॉजिस्टिक पार्क से ट्रक को चोरी किया!चंद कदम की दूरी पर ही माल को दूसरी गाड़ी में लोड करके भाग निकले थे। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि साइको किलर रोहत हरियाणा निवासी संदीप लोहार के गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था!


पुलिस ने जांच करते हुए गैंग के 9 शातिर चोरों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया। जबकि गैंग का सरगना भैणी महाराजपुर थाना महम जिला रोहतक हरियाणा निवासी संदीप लोहार, उसका भाई मंजीत लोहार, हरियाणा निवासी सोनू और भिवानी हरियाणा निवासी बादशाह फरार चल रहा था। इन सभी पर एक-एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया था!

Previous Post Next Post