कानपुर में इंसानियत शर्मसार कर देने वाली घटना सोशल मीडिया पर हुई वायरल 

जब नाबालिग युवक दरिंदो से नहीं सुरक्षित तो बेटियां कैसे रहेंगी सुरक्षित 

TIMES7NEWS - कानपुर के थाना गुजैनी क्षेत्र में कुशवाहा समाज के नाबालिग के साथ दरिंदिगी, मारपीट, लूट और चप्पल में थूक कर चटवाने वाली घटना प्रकाश में आई हैं मामला 25 जून की रात साढ़े 10 का बताया जा रहा है, कुशवाहा समाज के 16 साल के युवक को उसके साथी दीपक ने उसे फोन करके एक पार्क में बुलाया फिर उसके साथ मारपीट की जेब में पड़े 6 हजार रुपए छीन लिए चप्पल में थूक कर चटाया और इससे भी जब उन दरिंदो का जी नहीं भरा तो उस युवक से मुख मैथुन कराया! जिसकी पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने आरोपियों कार्यवाही करना तो दूर, बल्कि युवक को टरका दिया लेकिन जब घटना का विडोयो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ और उच्च अधिकारीयों ने मामले को संज्ञान में लिया तब कमिश्नरेट पुलिस नीद से जागी और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी लेकिन खबर लिखें जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं!

समझ नहीं आता की कमिश्नरेट पुलिस किस शांति अमन चैन का ढिंढोरा पीटती हैं क्या सिर्फ बेकसूरों और आमजनों पर पर ही अपना रौब झड़ना जानती हैं इन दबंगो और दरिंदो से क्या भय खाती हैं! 


अभी हाल ही में बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौकी अंतर्गत एक लस्सी की दुकान में मजदूरी करने वाले ब्राह्मण समाज के एक युवाक को लगभग आधा दर्जन दबंगो ने केवल इस वजह से लहूलुहान कर दिया की युवक नें दबंगो को ज्यादा बर्फ देने से मना किया बस इतने में सरे राह चाकू और सूजे से हमला कर मरणासन की हालत में पहुंचा दिया और सबसे व्यस्त चौराहे पर हुई घटना का पुलिस को भनक तक नहीं लगी, फिर घायल युवक को दुकानदारों ने उठाकर हस्पिटल में भर्ती कराया और जब जब युवक को उपचार के बाद होश आया तब परिजनों के साथ क्षेत्रीय चौकी जाकर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही तो दूर उल्टा पीड़ित के भाई द्वारा घटना के समय घायल अवस्था की विडोयों दिखाने पर दरोगा साहब उसी पर भड़क उठे और फिर दूसरे दिन जब पीड़ित अपने पिता और भाई के साथ थाने पहुंचा और कार्यवाही के विषय में पूंछा तो उसे टहला दिया गया, जब पीड़ित पुलिस कमिश्नर की चौखट पर पहुंचा तब कई दिनों बाद मामला तो दर्ज किया गया लेकिन उसमें भी पुलिस नें अपना पूरा खेल कर दिया, युवक के सिर पर और ओंठ के गंभीर घाँवो में मामूली सी धारा लगा खानापूर्ति कर अपनी पीठ थपथपा ली!

Previous Post Next Post