कानपुर शहर में निकाली जा रही भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान बजने वाले साउंड स्पीकर को लेकर पनकी महंत और थाना प्रभारी के बीच हुई नोक झोक 

पनकी धाम के महांत जितेंद्र दास ने बादशाहीनाका थाना प्रभारी पर अभद्रता करने के लगाए गंभीर आरोप 

TIMES7NEWS - कानपुर में निकाली जा रही दो दिवसीय भगवान श्री जगन्नाथ की शोभा यात्रा के दौरान बजने वाले साउंड स्पीकर को लेकर पुलिस प्रशासन और पनकी महांत के बीच कहा सुनी हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पनकी महांत से बादशाहीनाका प्रभारी निरीक्षक ने अभद्रता कर दी जिसको लेकर शोभा रोक दी गई और यात्रा में शामिल श्रद्धांलुओं में आक्रोश फैल गया, जिससे विवाद बढ़ गया जिसको लेकर भाजपा नेता क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रीय पार्षद सहित सैकड़ो लोग धरने में बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया! लोगों में आक्रोश बढ़ता देख शहर के कई आला अधिकारी सहित सर्किल की भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई, और यात्रा को पुनः शुरू कराने के लिए आयोजन समित और पनकी महांत द्वारा की गई मांग को स्वीकार करते हुए बादशाहीनाका थाना प्रभारी को निलंबित कर यात्रा शुरू कराई गई!

शोभा यात्रा के घटित हुई घटना और थाना प्रभारी पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में डीसीपी पूर्वी की वाइट!


Previous Post Next Post