माँ बेटे कि फाइल फोटो
खौफनाक साजिस की शिकार हुई माँ और बेटे की कुंवे में मिली सड़ी लास पकड़े गए आरोपीTIMES7NEWS - (व्यूरो रिपोर्ट) रिस्तो को तार तार कर देने वाली एक ऐसी घटना जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएं रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली 34 वर्षीय सुनीता के पति की 7 वर्ष पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी सुनीता का एक 7 वर्ष का बेटा काब्याँस था, जो पूरे घर का एकलौता चिराग था पति की मौत के बाद सुनीता के जीवन में एक उसके बेटे के शिवा और कोई आस नहीं थी, कई बार सुनीता को उसके परिजनों ने दूसरा विवाह करने के लिए कहा लेकिन सुनीता ने मना कर दिया और बेटे की परवरिश के लिए एक स्कूल में पढ़ाने लगी और धीरे धीरे उसकी लाइफ स्टल होने लगी लेकिन एक दिन एस्ट्राग्राम से उसकी छत्रपाल नाम के व्यक्ति से उसकी दोस्ती हो गई और फिर दोनों की मुलाक़ात भी हो गई मुलाकात होने पर छत्रपाल ने सुनीता से जीवन भर साथ निभाने का भरोसा दिलाते हुए उससे शादी का वादा किया और बेटे काब्याँस को अपनाने की बात कही और इस तरह सुनीत उसके झांसे में आकर उसपर पूरा भरोसा कर लिया लेकिन सुनीता क्या पता था की जो उसे जीवन भर साथ निभाने का भरोसा दिला रहा हैं वही उसकी और उसके बेटे की हत्या कर देगा!
इस घटना से डेढ़ माह पहले सुनीता को जानकारी मिली की छत्रपाल ने चुपके से दूसरी लड़की से विवाह कर लिया हैं तो सुनीता ने उसपर शादी का दबाव बनाने का प्रयास किया तो दुर्ग के खमरिया गांव का रहने वाला छत्रपाल ने सुनीता को अपने गांव बुलाया और फिर दोनों की गला घोंट कर हत्या कर दी और गांव के दो कुंवे अलग - अलग माँ, बेटे की लास को साड़ी और प्लास्टिक की बोरी में लपेट कर फेंक दिया, जिससे किसी को कुछ पता न चल सके!
परिजनों का यह आरोप हैं की पुलिस सुनीता और उसके बेटे की गुमशुदगी भी नहीं दर्ज की अगर पुलिस समय रहते त्वरित कार्यवाही करती तो शायद ये घटना न होती, सुनीता के ससुर की भी मृत्यु हो चुकी थी पति की 7 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी और अब सुनीता के घर में अकेली काब्याँस की दादी बची जिसके पास केवल अब अपनों की तस्वीरें देखने के आलावा और कुछ नहीं रह गया!
फिलहाल सबकुछ ख़त्म होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया हैं, अब न्ययालय उन्हें क्या सजा सुनाएगा कब उन आरोपियों को सजा मिलेगी ये तो सिर्फ ईश्वर ही जाने!
पता नहीं क्या हो गया हैं आज के इन इंसानों को जो राक्षसों से बदतर हो गए इनकी पूरी तरह इंसानियत मर गई और सबसे अहम बात तो यह कि जबसे स्मार्ट फोन का चलन ज्यादा हो गया तबसे अपराधों का ग्राफ और ज्यादा बढ़ता जा रहा है, अधिकतर महिलाओं से संबन्धित घटनाएं ज्यादा सुनने और देखने को मिलती रहती हैं!