बेखौफ दबंगो ने सरे राह युवक पर चाकू और सूजे से किया जानलेवा हमला 

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया भर्ती 

TIMES7NEWS - मामला कानपुर थाना बिठूर क्षेत्र मंधना चौकी अंतर्गत बीती 22 जून की शाम लगभग साढ़े 7 बजे मंधना कर्सिंग ओवर ब्रिज स्थित लस्सी की दुकान में कार्य करने वाले विवेक मिश्रा पुत्र शिवचन्द मिश्रा पर लगभग आधा दर्जन दबंगो जानलेवा हमला कर दिया जिससे युवक बेसुध होकर गिर गया!

पीड़ित विवेक मिश्रा ने बताया की 22 जून की शाम दुकान पर अजय गौतम, शनि, श्यामू पाल के साथ दो -तीन अज्ञात व्यक्ति दुकान पर आये और लस्सी की जगह बर्फ मागने लगे जब उनसे बर्फ के लिए मना किया तो वो सभी भद्दी भद्दी गलियां देने लगे जिसका विरोध किया तो सभी मारपीट करते हुए चाकू और बर्फ तोड़ने वाले सूजे से जान से मारने की नियत से हमला कर लहूलुहान कर दिया जब मैने लोगों को मदद के लिए पुकार लगाई और लोग मुझे बचाने के लिए दौड़े तब सभी छोड़कर भाग गए! जिसके बाद दुकान मालिक ने मेरे घर वालों को फोन पर सूचना दी और मुझे उठा के नजदीकी अर्पित हॉस्पिटल में भर्ती कराया फिर उपचार के बाद मेरे भाई और पिता ने मंधना चौकी जाकर लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि जब मेरे बड़े भाई  ने चौकी इंचार्ज को मेरी घायल अवस्था की मोबाईल पर फोटो दिखाई तो चौकी इंचार्ज भड़क उठे और कहने लगे की तू वहाँ खड़े खड़े वीडियो बना रहा था चलो जाओ सुबह आना, और न ही मेरा मेडिकल कराया और न ही FIR लिखी! जब 24 जून को थाने जाकर शिकायत दर्ज करने को कहाँ तो वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने डांट कर भगा दिया! जिसके बाद मेरे बड़े भाई अर्पित मिश्रा ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है!

अब सबसे अहम बात तो यह कि व्यस्त मंधना चौराहा जहाँ चौबीसों घंटे पुलिस मौजूद रहती है वहाँ दबंगो ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे डाला और पुलिस को भनक भी नहीं लगी?

क्या कानपुर कमिश्नरेट पुलिस गलियों और चौराहों पर पैदल मार्च कर आम जनता यही सुरक्षा का एहसास दिलाती हैं?

Previous Post Next Post