सेंट थॉमस स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 'योग संगम 2025' का भव्य आयोजन

TIMES7NEWS - कानपुर, 21 जून 2025: कानपुर के सेंट थॉमस स्कूल में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम, 'योग संगम 2025', आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन को बढ़ावा देना था।



कार्यक्रम का संचालन स्कूल के जूनियर विंग (कक्षा 6 से 8) के विद्यार्थियों द्वारा अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में किया गया। बच्चों ने पारंपरिक योगासन, प्राणायाम और ध्यान की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस वर्ष की थीम, "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" के अनुरूप, विद्यार्थियों ने योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।



इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्रद्धेय फादर थॉमस कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "आज के युग में योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि यह मन की शांति और आत्मिक जागरूकता का भी साधन है। छात्रों को कम उम्र से ही योग अपनाना चाहिए ताकि वे भविष्य में संतुलित और सशक्त नागरिक बन सकें।"



शिक्षिका श्रीमती प्रिया सचान, श्री रॉकी एडविन, श्री स्वदेश चतुर्वेदी, श्री विक्रांत थॉमस सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं इस आयोजन में उपस्थित रहे और बच्चों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और संक्षिप्त वार्म-अप सत्र से हुई, जिसके पश्चात् छात्रों ने वृक्षासन, भुजंगासन, ताड़ासन और पद्मासन जैसे अनेक योगासनों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन ध्यान और 'ओम्' ध्वनि के उच्चारण के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को शांति और ऊर्जा से भर दिया।

श्रीमती प्रिया सचान ने कहा, "योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और मानसिक संतुलन का जीवन मंत्र है। विद्यार्थियों में ये गुण विकसित करना शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य होना चाहिए।"

सेंट थॉमस विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित 'योग संगम 2025' न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक पहल रही, जिसने यह सिद्ध किया कि प्राचीन भारतीय परंपरा और आधुनिक शिक्षा के समन्वय से ही एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

Previous Post Next Post