अभी राजा रघुवंशी हत्या कांड को लोग भुला नहीं पाए कि फिर एक और कांड ने पुरुषों के दिल दहला दिए
TIMES7NEWS महाराष्ट - अभी मेघायल में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि महाराष्ट्र के सांगली में एक ऐसी ही घटना घट गई। जिससे पूरे देश हड़कंप मच गया महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक महिला ने अपनी शादी के 15वें दिन ही अपने पति की हत्या कर दी।
ब्यूरो -महाराष्ट आखिर कौन सी मानसिकता की ओर जा रहा ए समाज की विवाह के 15वें दिन 27 वर्षीय महिला ने अपने 53 वर्षीय पति की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों सांगली जिले के कुपवाड़ा तहसील के रहने वाले पति अनिल लोखंडे का ये दूसरा विवाह हुआ था क्योंकि पहली पत्नी की कैंसर की बीमारी की वजह से मृत्यु हो चुकी जिसके बाद अनिल लोखंडे ने दूसरी शादी की थी लेकिन उसे क्या पता की ये शादी मेरी मौत बन जाएगी और वो भी 15 दिनों के भीतर
फिलहाल अपराध कैसा भी सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी जैसा कि घटना का संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया है।
पुलिस का कहना है आरोपी महिला ने बुधवार की रात साढ़े 12 बजे पति अनिल लोखंडे पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है।