अहमदाबाद प्लेन हादसे 265 लोगों की दर्दनाक मौत देश में शोक की लहर 

AI 171 फ्लाइट के विमान में लगा मिला ब्लैक बॉक्स

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे प्लेन क्रैश बड़ा हादसा हुआ, जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी सहित 265 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, इस हादसे के बाद पूरे देश में शोक छा गया, 

air india flight crash - दिल्ली से अहमदाबाद पहुंची AI 171 फ्लाइट, लंदन के लिए उड़ान भरते ही कुछ ही देर में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन में  242 यात्रियों सहित गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे जिसमें सीएम विजय रुपाणी सहित 265 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद हादसे में जान गवाने वाले यात्रियों के परिजनों से मिलने और उन्हें इस दुखद घड़ी में स्वतंना देने गुरुवार की रात अमित शाह पहुंचे और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना स्थल जायजा लिया और हादसे में मारने वाले यात्रियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते गहरा दुख प्रकट किया।

प्लेन क्रैश हादसा 242 यात्रिय सवार थे जिसमें 169 भारतीय नागरिक शामिल हैं 53 ब्रिटिश के 1कनाडाई और 7पुर्तगाली यात्री भी थे जिसमें गुजरात पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे।

सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान ने उड़ान भरी और उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद mayday के सिंगनल दिए लेकिन उसके उसके बाद जो भी संदेश भेजे गए उसका जवाब नहीं आया और एयरपोर्ट के पास मेघाणी नगर में एरिया में प्लेन क्रैश हो गया। खबर है कि विमान ने 625 की ऊंचाई से ही सिंग्नल खो दिया और क्रैश हो गया।


Previous Post Next Post