कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने नौबस्ता के भ्रष्ट दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

TIMES7NEWS - कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जिस समय एंटी करप्शन टीम ने नौबस्ता थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिनव चौधरी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को देवनगर निवासी होजरी कारोबारी त्रिपुरेश मिश्रा ने फतेहपुर बिंदकी निवासी प्रत्यूष कुमार सहित चार लोगों के विरुद्ध नौबस्ता थाने जालसाजी और रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना सब इंस्पेक्टर अभिनव चौधरी कर रहे थे, आरोप था कि प्रत्यूष त्रिपुरेश मिश्रा के बूढ़पुर मछरिया स्थित पुस्तैनी मकान के कागजों में हेरा फेरी कर कब्जियाने का प्रयास कर रहा था।

आरोप है कि अभिनव ने प्रत्यूष से नाम हटाने को लेकर 20 हजार की मांग की थी , प्रत्यूष ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की, जिसके बाद टीम के कहने पर प्रत्यूष ने दरोगा से संपर्क किया और सोमवार शाम अभिनव ने प्रत्यूष को रुपये लेकर मिलने नौबस्ता स्थित श्रीराम चौक बुलाया। वहां पहले से सिविल ड्रेस में खड़ी एंटी करप्शन टीम ने रुपये लेते ही दबोच लिया फिर एंटी करप्शन टीम दरोगा को लेकर कैंट थाने गई।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार 14 जनवरी को नौबस्ता थाने में देवनगर निवासी होजरी कारोबारी  त्रिपुरेश मिश्रा ने फतेहपुर के बिंदकी निवासी प्रत्यूष कुमार सहित चार लोगों पर जालसाजी, रंगदारी मांगने सहित कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रत्यूष बूढ़पुर मछरिया में त्रिपुरेश के पु्श्तैनी मकान में कागजों में हेरफेर कर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था।जिस मुकदमे की विवेचना दरोगा अभिनव चौधरी के हाथ में थी। एंटी करप्शन टीम ने अभिनव चौधरी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया जिसके आरोपी सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध थाना नौबस्ता में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

Previous Post Next Post