मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल केस में बड़ा खुलासा

पत्नी सोनम ने ही मरवाया पति को यूपी के गाजीपुर में किया सरेंडर

मेघालय से 7 दिन पहले लापता हुई सोनम यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे में मिली और इंदौर में राजा रघुवंशी की लाश मिली।

बदहवास हालत में मिली सोनम

पत्नी सोनम ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया जबकि रात भर चली छापेमारी के बाद तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 

सोनम ने दी थी हत्या करने की सुपारी डीजीपी मेघायल

डीजीपी मेघायल ने बताया कि सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए 3 किलर हायर किए थे जिन्हें सोनम ने पति को मरवाने की सुपारी दी थी।

नेशनल डेस्क - राजा रघुवंशी हत्या कांड में पुलिस को 7 दिन के भीतर बड़ी सफलता मिली है तीनों आरोपीयों राज कुशवाहा ,विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और अकास राजपूत की तस्वीरें सामने आने के बाद मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है।

जहां एक ओर हत्यारों की पहचान होने से जांच में तेजी हो गई, वहीं दूसरी ओर सोनम की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अब सोनम के बयानों और उसके संपर्कों में भी गहराई से जांच कर रही है। 

पुलिस अब जल्द ही पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे कर सकती है।

पुलिस अब राजा रघुवंशी हत्या कांड में अलग अलग खुलासे कर रही हैं, लेकिन पुलिस के खुलासे से कुछ दिन पूर्व एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को एक महत्व पूर्ण जानकारी दी थी , उसने कहा कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के साथ तीन अन्य व्यक्तियों को घूमते देखा था। जिससे पुलिस का शक और पक्का हो गया कि इस हत्या कांड में सोनम ही नहीं तीन और लोग शामिल हो सकते हैं।

पता नहीं आज की कुछ महिलाओं को क्या हो गया जो आए दिन ऐसी निंदनीय और शर्मनाक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं,अक्सर ऐसे मामलों में अधिकतर घटनाएं दूसरे व्यक्तियों से नाजायज संबंधों  को लेकर घटित होती नजर आ रही हैं। अगर समाज में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति होती रही तो पुरुष समाज दाम्पत्य जीवनों का निर्वहन करने पर सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएगा।


Previous Post Next Post