मानक विहीन बहुमंजिला इमारतों पर चला विकास प्राधिकरण का कानूनी हंटर
बजरिया थाना क्षेत्र नाला रोड स्थित तीन अवैध निर्माणाधीन भवनों को किया शील
TIMES7NEWS - कानपुर विकास प्राधिकरण के तेज तरार उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश में एवं विशेष परिवर्तन अधिकारी सत शुक्ला के नेतृत्व में आज परिवर्तन दल ने थाना बजरिया क्षेत्र अंतर्गत बिना मानचित्र पास कराए तीन बहुमंजिला इमारतों के अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए उन्हें शील कर दिया, जिसमें (1) मो0 फिरोज की भवन संख्या 99/ 223 (2)मो0 इकबाल की 99/170 और (3) मो0 ताहिर 99/171 ने विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए ही कई मंजिल तक निर्माण करा चुके थे जिसपर आज विकास प्राधिकरण के परिवर्तन दल ने अवैध निर्माणाधीन भवनों को शील कर बड़ी कार्यवाही की।