ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के मध्य प्रदेश प्रभारी अब्दुल हमीद ने की मेजर रेनू भाटिया से भेंट कर जाना देश सेवा में उनके योगदान का गौरवशाली सफर

TIMES7NEWS : मध्य प्रदेश - देश की रक्षा के लिए जीवन समर्पित करने वाले वीर जवानों और अफसरों को सम्मान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। इसी भाव के साथ ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के मध्य प्रदेश प्रभारी श्री अब्दुल हमीद ने हाल ही में भारतीय सेना की पूर्व अधिकारी मेजर रेनू भाटिया से मुलाकात की। यह भेंट केवल एक शिष्टाचार मुलाकात नहीं थी, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत से संवाद का अवसर भी रहा।

मेजर रेनू भाटिया भारतीय सेना की उन साहसी और सशक्त महिला अधिकारियों में से हैं, जिन्होंने न केवल सीमाओं कि रक्षा की, बल्कि महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व के क्षेत्र में भी नये मानदंड स्थापित किए। उन्होंने अपने सैन्य जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष भारत माता की सेवा में अर्पित किए हैं।

अब्दुल हमीद ने मेजर भाटिया से संवाद करते हुए जाना कि कैसे उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी धैर्य, अनुशासन और नेतृत्व से काम लिया। उन्होंने सेना में महिलाओं की भूमिका पर उनके विचार भी सुने, जो आज की युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक हैं।

मुलाकात के दौरान मेजर रेनू भाटिया ने अपने सैन्य अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “सेना सिर्फ़ बंदूक या युद्ध की जगह नहीं, वह एक सोच है — देश को सर्वोपरि मानने की सोच। जब एक महिला वर्दी पहनती है, तो वह न सिर्फ़ देश की रक्षा करती है, बल्कि समाज की मानसिकता को भी बदलती है।”

इस अवसर पर श्री अब्दुल हमीद ने कहा:

“मेजर रेनू भाटिया जैसी महान विभूतियों से मिलना केवल सम्मान की बात नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को गहराई से समझने का माध्यम भी है। उनकी सोच, उनकी ऊर्जा और उनके योगदान को जानकर मैं गौरवांवित हूँ।”

उन्होंने यह भी कहा कि ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ ऐसे योद्धाओं के संघर्ष और सेवा को समाज के सामने लाने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि युवा वर्ग राष्ट्रसेवा के पथ पर प्रेरित हो।

यह मुलाकात प्रेरणा, कर्तव्यबोध और सम्मान की भावना से परिपूर्ण रही।

देश की सुरक्षा में वर्षों तक अपना जीवन समर्पित करने वाली मेजर रेनू भाटिया और समाज को जागरूक करने के अभियान में लगे श्री अब्दुल हमीद — दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ है

Previous Post Next Post