SDO व JE के आदेश पर कनेक्शन काटने गई केस्को टीम पिटी

शिवाजी इंटर कॉलेज के संचालक व उनके दबंग साथियों ने घटना को दिया अंजाम


लाइनमैन उपेंद्र वर्मा हुआ गंभीर रूप से घायल

https://youtu.be/QTfan987xfM

Times7news - कानपुर : थाना नौबस्ता मामला केशव नगर कहां है, शिवाजी इंटर कॉलेज के सामने एक रेस्टोरेंट है, जिसमें अवैध बिजली का उपयोग करते हुए केस्को टीम ने पाया और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की एसडीओ ने कनेक्शन काटने का आदेश दे दिया! जब केस्को टीम गैस कनेक्शन के लिए आगे बढ़ी तभी शिवाजी इंटर कॉलेज के संचालक अतुल सचान अपने दबंग साथियों के साथ केस्को टीम के साथ गाली गलौज करने लगे जिस का विरोध करने पर अतुल सचान एवं उनके साथियों ने लाइनमैन उपेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की जिसमें उपेंद्र वर्मा बुरी तरह घायल हो गया! केस्को टीम ने अपने सहायक अभियंता को फोन किया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी जहां से पुलिस मारपीट में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले आए पूरा मामला लाइन काटने का ही है, क्योंकि मारपीट करने वाले पूरे समय यही कहते रहे तूने मेरा तार कैसे उतारा तूने मेरी वीडियो क्यों बनाई ले अब मार खा।


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post