इमरान टैंकर के विरुद्ध एक और मुकदमा दर्ज हुआ नौबस्ता थाने में
जमानत ना लेने पर छीन ली कारTimes7news - कानपुर थाना नौबस्ता
अपने आप को नेता कहने और समझने वाला इंसान इमरान उर्फ टैंकर एक बार फिर थाना नौबस्ता में अपराधी के तौर पर दर्ज हुआ उसके खिलाफ एक एफ आई आर दर्ज की गई है, जिसमें पीड़ित गुलरेज आलम अंसारी ने एक विवाद दर्ज कराया है, जिसमें उसने कहा अपने साथियों की जमानत लेने के लिए इमरान उस पर दबाव बना रहा था। जिसके लिए गुलरेज ने इनकार कर दिया! गुलरेज की इंकार उसे इतनी ना पसंद आई कि उसने गुलरेज की कार ही छीन ली और एक फर्जी विक्रय पत्र भी बनाया! जिसमें दो फर्जी गवाह भी बनाएं काफी समय से गुलरेज नौबस्ता थाने व आला अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था!लेकिन अब जाकर उसकी फरियाद सुनी गई एक मुकदमा इमरान के खिलाफ नौबस्ता थाने में और लिखा गया! अब ईश्वर जाने इसका क्या मतलब है, महाराजपुर थाने में भी वांछित और नौबस्ता थाने में भी वांछित स्वभाव से अपराधी इमरान टैंकर पर इस मुकदमे का क्या फर्क पड़ेगा कई मुकदमों में वांछित होने के बावजूद पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल पा रही बल्कि वह पुलिस के गले में बाहें डालकर घूमते हुए पाया जाता है, कई बार तो प्रशासन की भी मदद करते हुए पाया जाता है, अभी तक तो इसका कुछ हुआ नहीं सपा का नेता भी बन गया आगे क्या होगा पुलिस जाने सरकार जाने।
(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम के साथ कैमरा मैन ऋषि साहू)