कानपुर रेसकोस पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में किया 101 विकास कार्यों का शिलान्यास


उतरते ही सपाई युवक ने लहराया काला झंडा


Times7news कानपुर : थाना नौबस्ता क्षेत्र रेसकोस मैदान में 101 सड़कों के निर्माण का शिलान्यास करने आए केशव प्रसाद मौर्या लगभग उतना ही बजट महाराजपुर विधानसभा के लिए फिर से स्वीकृत कर गए महाराजपुर विधानसभा में जमीनी विकास बहुत तेजी से किया गया है, जिसमें मुख्य रुप से सड़कें, नाले एवं नालिया है,

कानपुर दक्षिण में महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र को बहुत वर्षों से जमीनी विकास कार्यों की दरकार थी! जिसे अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं सुना बीजेपी सरकार बनते ही महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मानव भाग्य ही खुल गए हर क्षेत्र में सड़के नालें और नाली का विकास कार्य बड़े पैमाने पर किया गया !उसी के चलते आज उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  केशव प्रसाद मौर्या ने 101 सड़कों का शिलान्यास किया! और आगे के विकास कार्यों के लिए लगभग उतना ही बजट का वादा और दे गए।


पूरा कार्यक्रम अच्छा रहा सिवाय एक घटना के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के उतरते ही जैसे ही केशव प्रसाद मौर्या कुछ ही कदम चले थे कि पीछे वाली दीवार फांद कर एक सपाई युवक जिसका नाम अमर बहादुर यादव बताया जाता है, जो धरीपुरवा नौबस्ता का रहने वाला है, काला झंडा हाथ में लेकर आगे बढ़ा हालांकि चुस्त-दुरुस्त पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में कार्यवाही कर काले झंडे समेत युवक को गिरफ्तार कर लिया! और थाने ले आई इसके बाद सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने नौबस्ता थाने का घेराव किया! जिसपर नौबस्ता पुलिस नें युवक पर शांती भंग की कार्यवाही कर चालान भेज दिया।


https://youtu.be/IeELbla7AwA

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post