सचेंडी के RCRD कन्या महाविद्यालय में SSC की परीक्षा के दौरान भारी अव्यवस्था
परीक्षा कक्ष से बाहर निकली छात्राएं बोली कंप्यूटर का माउस,कीबोर्ड खारब, क्लास रूम में पंखे नही चल रहे पीने का पानी तक नही 
1:30 बजे परीक्षा शुरू होने का समय 2 बजे हुई शुरू

TIMES7NEWS - कानपुर थाना सचेंडी क्षेत्र अंतर्गत रामचरन रामदुलारी कन्या महाविद्यालय में आज SSC की परिछा के दौरान भारी अव्यवस्था की वजह परीक्षार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा इस मामले की जानकारी जब हुई जब 02:30 बजे पेपर छूटने के समय पर बच्चे काफी देर तक बाहर नही निकले, तब बच्चों के अभिवावकों नें पूछताछ की लेकिन गेट पर खड़े न ही गार्ड नें कोई उत्तर दिया और न ही वहाँ इंट्री करने वाले टीचरों नें, जब तीन बजे के बाद छात्र छात्राएं बाहर निकली तो हंगामा होने लगा, जब इस आक्रोश की वजह पूँछी तो पता चला की परीक्षा केंद्रों में पंखे नही चल रहे थे और कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह खराब, 
न ही माउस काम कर रहा था, न ही कीबोर्ड भारी उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल थे, जिसको लेकर गेट के पास आकर कुछ परीक्षार्थियों नें आक्रोषित होकर विरोध जताया लेकिन वहां सुनने वाला कोई जिम्मेदार नजर नही आया!

सबसे अहम बात तो यह हैं कि जिस परीक्षा केंद्र हजारों कि संख्या में परीक्षार्थियों नें परीक्षा दी वहाँ गेट के बाहर पुलिस का एक भी सिपाही तक नजर नहीं आया, जब परीक्षार्थियों नें अपनी समस्या को चिल्ला चिल्ला कर बताना शुरू किया तब अंदर से एक दरोगा और एक सिपाही निकल कर आए और मूकदर्शक बने खड़े नजर आए!

Previous Post Next Post