मैकू पुरवा,भज्जा पुरवा से लाल कुर्ती चौरहे तक सड़क का अता -पता नही आए दिन हादसे में चोटिल होते राहगीर
TIMES7NEWS - कानपुर कैंट का वो हिस्सा जो कैंट क्षेत्र अंतर्गत अता हैं मैकू पुरवा, भज्जा पुरवा एवं लाल कुर्ती चौरहे तक सड़क की कुछ तस्वीरें जहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को अपनी जान जोखिम डाल कर गुजरना पड़ता हैं,
कैंट क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र कुमार राज नें बतया की 20 वर्षो से सड़क की जगह गड्ढे ही गड्ढे है यहाँ से लाखों व्यक्ति रोज आते जाते हैं, और आए दिन हादसे का शिकार होते हैं, इस समस्या के लिए भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद पति सुनील तिवारी नें सांसद रमेश अवस्थी को पत्र लिख लोगों को होने वाली मार्ग समस्या से अवगत कराते सड़क सही कराने का निवेदन किया जिसपर बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ब्रिगेडियर छावनी परिषद को पत्र लिख लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए सड़क दुरुस्त कराने का आग्रह किया!
क्या छावनी परिषद के ब्रिगेडियर भाजपा सांसद द्वारा किए गए आग्रह को संज्ञान मे लेकर आम जनमानस की समस्या का निदान करेंगे या फिर इसी तरह लोगों को खस्ताहाल सड़को से मजबूरन गुजरना पड़ेगा.