फाइल फोटो मनीषा और आरोपी पति कुंदन

दहेज लोभीयों की भेंट चढी फिर एक माता पिता की लाडली

बागपत नगर के थाना छपरौली के ग्राम रठौड़ा से एक मन को झाझकोर देने वाली घटना जिसे सुनकर होस उड़ जायें.



TIMES7NEWS यूपी- बागपत नगर: जहाँ एक ओर सरकार बेटी बचाओ और पढ़ाओ अभियान चला लोगों को जागरूक कर बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त बनाने का भरपूर प्रयास कार रही है, वहीं दूसरी ओर दहेज लोभी भेड़िये उनकी बली चढ़ाने से बाज नही आ रहे है, ऐसा ही एक दिल को झझकोर देने वाला मामला बागपत नगर के थाना छपरौली के ग्राम रठौड़ा का प्रकास में आया हैं, 2023 में ग्राम रठौड़ा की रहने वाली मनीषा का विवाह रीती रीवाज से कुंदन नाम के युवक से हुआ और बेटी के परिवार वालों नें अपनी हैसियत से बढ़चढ़ कर दान दहेज दिया यहाँ तक की बुलेट भी दी लेकिन दामाद की ख्वाहिश फिर भी पूरी नही हुई और कुंदन विवाह के पांच महीने बीतने के बाद थार की डिमांड कर बैठा और जब मनीषा नें इसका विरोध जताया तो फिर ससुरालियों नें उसे तरह तरह की यातनाएं देनी सुरु कर दी अक्सर उसके साथ बुरी तरह मारपीट गाली गलौज और यहाँ तक की उसे भूखे प्यासे कमरे बंद रखने लगे जब इस उत्पीड़न की जानकारी मायके पक्ष को हुई तो वो ससुराल से बेटी को मायके ले आये लेकिन ससुराल के दानवो का इससे भी जी नही भरा तो तलाक का कागज लेकर उसके घर पहुँच गए जिसे वो भोली भली मनीषा बर्दास्त नही कर सकी और उसने कागज की जगह अपने हाँथ पैर में सुसाइड नोट लिख कर जहर पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली!

क्या आज भी इंसान सोलवी शताब्दी में जी रहे जब बेटी घर से विदा होती हैं तो वो अपने सारे रिश्ते नाते छोड़ दूसरे घर की दहलीज सावरने का कार्य कर सभी को खुश रखती हैं और अपनी इच्छाओं को मार कर सभी की इच्छाएं पूरी करने का पूरा प्रयास करती है लेकिन फिर भी वो दहेज के भूखे भेड़िये उसे इस तरह प्रताड़ित करते है की उस बेटी को अपनी जान गवानी पड़ती हैं! 

फिलाहल मनीषा नें इन भेड़ियों से जंग हार मौत को गले लगा लिया लेकिन अब इन भेड़ियों पर प्रशासन क्या कोई डंडात्मक कार्यवाही करेगा या फिर इन भेड़ियों के साथ शामिल हो जायेगा क्योंकि पुलिस अधिकारी नें अपनी वाइट में कही भी इस बात का जिक्र नही किया है कि ससुरालियों के उत्पीड़न कि वजह से मनीषा नें सुसाइड किया हैं पुलिस का साफ कहना हैं कि सुबह एक महिला के शव मिलने कि सूचना प्राप्त हुई जिसपर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया और परिजनों कि तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और ये घटना आत्म हत्या प्रतीत हो रही जाँच कर अग्रिम कार्यवाही कि जाएगी!

Previous Post Next Post