नौबस्ता पुलिस नें ढूंढ़ निकाले खोए 6 मोबाईल फोन
मोबाइल स्वामियों को दिए मोबाईल तो खिल उठे चेहरे
TIMES7NEWS -कानपुर दक्षिण नौबस्ता पुलिस नें खोए 6 मोबाइल फोन बरामद कर पाई बड़ी सफलता, आपको बताते चले की फोन गिरना खोना एक आम बात हो गई हैं आए दिन एक दो ऐसी शिकायतें थानो और चौकियों में आना आम बात हो गई है और लोग थाने चौकी में शिकायत लेकर जाते हैं जिन्हे पुलिस द्वारा जानकारी दी जाती है कि शिकायत पोर्टल पर दर्ज करा दें जिससे सर्विलांस के जरिए मोबाईल लोकेशन ट्रेस पर लगा दी जाएगी, वहीं थाना नौबस्ता क्षेत्र में गुम हुये मोबाइल फोनों को सेंट्रल इक्विपमेंट रजिस्टर पोर्टल (CEIR PORTAL) की मदद से 6 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल स्वामियों को प्रदान किए गए, पुलिस के इस सरहनीय कार्य से प्रफुल्लित मोबाइल स्वामियों एवं क्षेत्रीय लोगों नें नौबस्ता पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया!
बरामदगी करने वाली टीम
1. अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. क०आ० सत्येन्द्र सिंह थाना नौबस्ता कमिश्नरेट कानपुर नगर