TIMES7NEWS - कानपुर के थाना महराजपुर क्षेत्र अंतर्गत घटूखेड़ा में आज शाम लगभग 06:25 बजे दो बाईक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों नें एक ज्वैलर्स को अपना निशाना बनाया और लाखों के जेवरात मोबाईल फोन और स्कुटी छीन कर फरार हो गए घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी!
क्या बताया पीड़ित नें
पीड़ित अनिल वर्मा पुत्र रामेश्वऱ प्रशाद वर्मा शक्ति पुरम थाना चकेरी निवासी है जिनकी थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत टौंस चौराहे पर यादव ज्वैलर्स की दुकान जहाँ से आज शाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी घटूखेड़ा के पास दो बाईक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों नें स्कुटी में टक्कर मार कर गिरा दिया मारपीट कर मोबाईल फोन और स्कुटी लेकर फरार हो गए स्कुटी में बैग था जिसमें 9 ग्राम सोना 1.250 ग्राम चांदी के जेवरात एवं 40 हाजर की नगदी थी!
घटना के सबंध DCP पूर्वी सत्यजीत गुप्ता नें बताया की आज शाम लगभग सवा 6 बजे 112 नंबर पर लूट की सूचना प्रप्त हुई जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस नें त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कुटी का पता लगा लिया हैं और मोबाईल की लोकेशन ट्रेस की जा रही पुलिस की टीम गठित कर दी गई हैं, जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले शातिरों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया जायेगा!